बिहार

bihar

ETV Bharat / state

25 लाभुकों को मिला मछली ढोने के लिए बना वाहन, DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - कैमूर खबर

डीएम नवदीप शुक्ला ने गुरुवार को मछली ढोने के लिए बने मालवाहक वाहनों को जिला समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मत्स्य विकास और विपणन योजना के तहत मछलियों को ढोने के लिए अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 25 चयनित लाभुकों को वाहन दिया गया. इसके लिए 90% अनुदान दिया गया.

kaimur dm
कैमूर डीएम

By

Published : Mar 25, 2021, 5:39 PM IST

कैमूर (भभुआ): डीएम नवदीप शुक्ला ने गुरुवार को मछली ढोने के लिए बने मालवाहक वाहनों को जिला समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ें-कैमूर में माकपा माले का धिक्कार मार्च, विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट का विरोध

मत्स्य विकास और विपणन योजना के तहत मछलियों को ढोने के लिए अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 25 चयनित लाभुकों को वाहन दिया गया. इसके लिए 90% अनुदान दिया गया. डीएम ने लाभुकों के बीच वाहनों का वितरण किया.

बांटे गए 25 वाहन
वितरित किए गए वाहनों में 15 मालवाहक मोपेड (आइस बॉक्स के साथ), 5 ऑटो और 5 फोर व्हीलर शामिल थे. लाभुकों का चयन उप मत्स्य निदेशक परिक्षेत्र पटना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पहले आओ, पहले पाओ और इस हेतु निर्गत राज्यादेश में वर्णित अन्य वांछित अहर्ताओं के संबंध में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन के आधार पर किया गया. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details