बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: रिक्त पदों पर अधियाचना के लिए डीएम के पास पहुंचे बेल्ट्रॉन पास अभ्यर्थी, सौंपा ज्ञापन - DM Naval Kishore Chaudhary

बेल्ट्रॉन पास अभ्यर्थियों ने नियोजन की मांग को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी से मुलाकात कर आवेदन दिया. साथ हाी उन्होंने डीएम से नियोजन करने की मांग की.

Kaimur
Kaimur

By

Published : Nov 20, 2020, 5:36 PM IST

कैमूर(भभुआ): जिले में बेल्ट्रॉन पास अभ्यर्थियों ने डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी से मुलाकात कर आवेदन दिया. छात्रों ने आवेदन देकर बेल्ट्रॉन की मेघा सूची में जिले में शामिल अभ्यर्थियों के जिला मुख्यालय में रिक्तियां भेजने की अधियाचना की है. इस दौरान डीएम ने छात्रों को आश्वासन भी दिया.

छात्रों की ओर से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि बेल्ट्रान पास अभ्यर्थियों द्वारा बीते 29 सितंबर को जिला कार्यालय में आवेदन जमा किया गया. जिसका पत्रांक 2132 है. इसमें बताया गया था कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्रों की आलोक के आधार पर डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति बेल्ट्रॉन द्वारा की जानी थी. लेकिन बेल्ट्रॉन के पास पैनल नहीं रहने के कारण बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के ज्ञापन के अनुसार जिला द्वारा जारी पैनल से नियुक्ति की गई थी. बेल्ट्रॉन की ज्ञापन द्वारा 7311 अभ्यर्थियों के पैनल की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.

डीएम से मिले अभ्यार्थी

नियोजित करने की मांग
वहीं, जिला के विभिन्न विभागों में रिक्त डाटा इंट्री ऑपरेटरों की सेवा प्राप्त करने के लिए अधियाचन करने का निर्देश दिया गया है. छात्रों ने आवेदन देकर डीएम से आग्रह किया है कि विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों पर छात्रों को नियोजित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details