कैमूर(भभुआ): बेल्ट्रान डेटा ऑपरेटरों की परीक्षा के एक साल बाद भी इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. ऐसे में उन अभ्यर्थियों ने डीएम से मिलकर, उन्हें ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगाई है.
कैमूर : सालभर बाद भी बेल्ट्रॉन डेटा ऑपरेटरों को नहीं मिला नियुक्ति पत्र, DM से लगाई गुहार
कैमूर में बल्ट्रॉन डेटा ऑपरेटरों ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, परीक्षा के एक साल बाद भी इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. ऐसे इन लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है.
नहीं मिला नियुक्ति पत्र
एक साल पहले लिखित और टाइपिंग परीक्षा पास होने के बाद भी, आज तक इन लोगों की नियुक्ति नहीं करायी गयी. इसको लेकर डीएम के पास कई बार गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन मामले पर आज तक सुनवाई नहीं की गई है.
डेटा ऑपरेटरों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
अभ्यर्थियों का कहना है कि सूचना दी गई थी कि पूरे बिहार के विभिन्न जिलों से दो हजार डाटा एंट्री ऑपरेटर से संबंधित अधीयाचना प्राप्त हुई है. ये भी बताया गया कि कई सारे जिले से रिक्तियों के संबंध में अधियाचना अभी प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में सभी डाटा ऑपरेटर कैमूर डीएम से गुहार लगाने पहुंचे.