बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः बेल्ट्रॉन के अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - beltron candidates submitted memorandum

कैमूर जिलाधिकारी से मिलकर बेल्ट्रॉन की परीक्षा पास करने के बावजूद नौकरी न पान वाले दर्जनों अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा. इस दौरान डीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.

ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थी
ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थी

By

Published : Jan 14, 2021, 3:21 PM IST

कैमूर (भभुआ): सरकारी विभागों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करायी गयी थी. वहीं परीक्षा पास होने के बावजूद अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गयी. जिससे परेशान अभ्यर्थियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपाकर मदद करने की गुहार लगायी.

एक साल से लगा रहे हैं चक्कर

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि बेल्ट्रान विभाग में नौकरी लिए कार्यालय का हम चक्कर लगा रहे हैं. परीक्षा पास करने के बाद पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई. हम एक साल से कभी डीएम तो कभी पटना बेल्ट्रान कार्यालय का चक्कर का लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

अभ्यर्थी हो चुके हैं निराश
अभ्यर्थियों का कहना है कि अब तो हम निराश हो चुके हैं. बेल्ट्रान की परीक्षा पास होने के बाद भी ना जिला प्रशासन सुन रहा है और ना ही बेल्ट्रान. जब हम लोग पटना के कार्यालय में पूछने जाते हैं तो लाठी मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details