बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पंचायत चुनाव और लंबित आवासों को लेकर BDO ने की बैठक, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश - BDO meeting on Panchayat elections

चैनपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार की दोपहर दो अलग-अलग बैठक कर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

BDO meeting in Kaimur
BDO meeting in Kaimur

By

Published : Jan 19, 2021, 8:45 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार की दोपहर दो अलग-अलग बैठक कर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. पहली बैठक आवास सहायकों के साथ की गई. उक्त बैठक में बीडीओ ने सभी संबंधित आवास सहायकों को लंबित आवासों को एक सप्ताह के अंदर हर हाल में पूरा करवाने का निर्देश दिया.

इससे संबंधित जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि वैसे आवास लाभुक जिनके द्वारा योजना की राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण के कार्य को लंबित रखा गया है, उन्हें सफेद नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी होने के बाद कुछ लोगों ने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया. लेकिन कुछ लाभुकों ने जारी सफेद नोटिस की अवहेलना करते हुए आवास निर्माण कार्य को लंबित ही रखा है. वैसे सभी आवास लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें लाल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गया है. ऐसे लोगों पर सर्टिफिकेट केस करके भुगतान किए गए आवास योजना की राशि को वसूल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-कैमूर: राज शंकर बीएड कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, कहा- पढ़ाई के नाम पर होती है सिर्फ खानापूर्ति

पंचायत चुनाव को लेकर बैठक कर दिए निर्देश
दूसरे बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर संबंधित पंचायत सचिव और विकास मित्रों के साथ बैठक की गई है. सभी को निर्देशित किया गया है कि प्रखंड क्षेत्र में सभी 226 बूथो का भौतिक सत्यापन करें. इसका निरीक्षण करके 3 दिनों के अंदर हर हाल में इसकी रिपोर्ट कार्यालय में जमा करवाने का निर्देश दिया गया है. जिसके लिए विधिवत उक्त सभी लोगों को पत्र निर्गत कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गया है. भौतिक सत्यापन के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मूलभूत सुविधाओं कि जहां कमी रहेगी उसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details