कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों में तेजी आ गई है. वार्ड वार मतदाता सूची के विखंडन सहित बूथों के निरीक्षण का काम लगातार जारी है. एक सप्ताह पहले प्रखंड विकास अधिकारी राजेश कुमार की ओर से सभी पंचायत सचिव और विकास मित्रों के साथ बैठक की गई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया.
पंचायत चुनाव की तैयारी
बैठक में भौतिक सत्यापन के बाद जिन बूथों को पंचायत सचिव और विकास मित्रों की ओर से सभी सुविधा युक्त बताए गए थे. वहीं, प्रखंड विकास अधिकारी राजेश कुमार की ओर से सोमवार को लगभग 2 दर्जन से अधिक जांच की गई. जांच के दौरान बूथों पर मूलभूत सुविधाओं में स्त्री और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था जो सुचारू रूप से कार्यरत है या नहीं इसकी जांच की गई. बूथों पर आने वाले मतदाताओं के लिए पीने की पानी की क्या व्यवस्था है. चापाकलों की कितनी संख्या है. बूथों पर दिव्यांग जनों के लिए रैम्प की व्यवस्था है या नहीं है. इसके साथ तमाम सुविधाओं की जांच की गई.