बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर BDO ने 2 दर्जन से अधिक बूथों का किया निरीक्षण - पंचायत चुनाव को लेकर बूथों का निरीक्षण

प्रखंड विकास अधिकारी राजेश कुमार की ओर से सोमवार को लगभग 2 दर्जन से अधिक जांच की गई. जांच के दौरान बूथों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया.

BDO ने बूथों का किया निरीक्षण
BDO ने बूथों का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 26, 2021, 2:02 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों में तेजी आ गई है. वार्ड वार मतदाता सूची के विखंडन सहित बूथों के निरीक्षण का काम लगातार जारी है. एक सप्ताह पहले प्रखंड विकास अधिकारी राजेश कुमार की ओर से सभी पंचायत सचिव और विकास मित्रों के साथ बैठक की गई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया.

पंचायत चुनाव की तैयारी
बैठक में भौतिक सत्यापन के बाद जिन बूथों को पंचायत सचिव और विकास मित्रों की ओर से सभी सुविधा युक्त बताए गए थे. वहीं, प्रखंड विकास अधिकारी राजेश कुमार की ओर से सोमवार को लगभग 2 दर्जन से अधिक जांच की गई. जांच के दौरान बूथों पर मूलभूत सुविधाओं में स्त्री और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था जो सुचारू रूप से कार्यरत है या नहीं इसकी जांच की गई. बूथों पर आने वाले मतदाताओं के लिए पीने की पानी की क्या व्यवस्था है. चापाकलों की कितनी संख्या है. बूथों पर दिव्यांग जनों के लिए रैम्प की व्यवस्था है या नहीं है. इसके साथ तमाम सुविधाओं की जांच की गई.

BDO ने बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें-पटना विश्वविद्यालय में ओपन स्कूलिंग के तहत शुरू हो सकती है इंटरमीडिएट की पढ़ाई

बूथों का भौतिक सत्यापन
मामले की जानकारी देते हुए बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव और विकास मित्रों से बूथों का भौतिक सत्यापन करवाया गया है. इसके बावजूद इनकी ओर से जिलाधिकारी से मिले निर्देश के आधार पर दोबारा जांच की गई है. जांच के दौरान ग्राम पंचायत उदयरामपुर और मदुरना के लगभग 2 दर्जन से ऊपर बूथों की इनकी ओर से जांच की गई. जिससे कि कहीं कोई कमी ना रहे. उक्त सभी ऐसे बूथ जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है उन्हें तत्काल दुरुस्त करवाने का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details