बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: लघु उद्योग खोलने के लिए बीडीओ ने स्थल का किया निरीक्षण - कैमूर स्थल का निरीक्षण

कैमूर में बीडीओ ने मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक योजना के तहत लघु उद्योग खोलने के लिए स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उद्योग के संचालित होने पर संचालन कर्ता को फायदा होगा.

BDO inspected site
BDO inspected site

By

Published : May 27, 2021, 5:36 PM IST

कैमूर: जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक योजना और जिला नवप्रवर्तन योजना के तहत संचालित लघु उद्योगों को खोलने के लिए बीडीओ ने स्थल का निरीक्षणकिया. जिसके तहत शिवरामपुर निन्दौर में दर्जनों एकड़ में फैले बिहार सरकार की भूमि पर प्रवासी मजदूरों को क्लस्टर योजना में उद्योग खोलने के लिए निरीक्षण करते हुए बीडीओ रवि रंजन ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अबतक 60 लाख अनुदान देकर चार लघु उद्योग खोला गया है.

ये भी पढ़ेंःकटिहार: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कम्युनिटी किचन का लिया जायजा, खुद चखा भोजन

संचालन कर्ता को फायदा
चारों उद्योग भाड़े के मकान में संचालित हैं. बीडीओ ने कहा कि क्लस्टर योजना के तहत उद्योग के संचालित होने पर संचालन कर्ता को फायदा होगा. उद्योग खोलने के लिए घर बनाने के लिए राशि प्राप्त है. स्थल निरीक्षण के दौरान बीडीओ के साथ प्रमुख अनिल सिंह भी मौजूद रहे.

मजदूरों को मिल रहा रोजगार
प्रखंड में मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक योजना और जिला नवप्रवर्तन योजना के तहत कपड़ा सिलाई लघु उद्योग, फर्नीचर लघु उद्योग, वेल्डिंग लघु उद्योग और चप्पल निर्माण लघु उद्योग संचालित किया जा रहा है. लघु उद्योग में दर्जनों प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details