बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ की बैठक, कई पदाधिकारी रहे मौजूद

जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार की दोपहर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक की गई.

Kaimur
कैमूर

By

Published : Sep 29, 2020, 7:18 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार की दोपहर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक की गई. विभिन्न कोषांगो के गठन के लिए लगभग दो घंटे के चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

इस बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान बूथों तक पहुंचने के रास्ते की स्थिति को लेकर जानकारी ली गई. वहीं संवेदनशील बुथों के साथ साथ संबंधित बूथों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे महिला और पुरुष के लिए शौचालय, पीने के लिए पानी, विद्युतीकरण, रैम्प सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के विषय में 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया था.

विभिन्न विभागों के कोषांग का किया गया गठन
प्राप्त प्रतिवेदन पर कार्य प्रारंभ करवाने के लिए प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर कोषांग का गठन किया गया. इससे संबंधित जानकारी लेने पहुंचे बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को संपन्न करवाने को लेकर संबंधित बूथों पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोषांग का गठन किया गया है. मौके पर सीओ चैनपुर पुरेंद्र कुमार सिंह, बीडब्ल्यूओ असलम अली, मृत्युंजय कुमार, घनश्याम कुमार सहित अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details