कैमूर(भभुआ): जिले में पंचायत चुनाव से पहले अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर का गांव में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दुमदुम पंचायत से बीडीसी प्रत्याशी था.
पढ़े:कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर कार सवार को गोलियों से भूना, मौत
गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी छोटू गोंड के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि छोटू अपने गेंहू के पटवन करने खेत में जा रहा था. साथ में उसका एक दोस्त भी था. खेत में पहुंचते ही अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. जब गांव वाले पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.