कैमूर: दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. हालात इतने बेकाबू हो गए कि देखते ही देखते विवाद में लाठी डंडा चलते-चलते अचानक गोली चलने लगी. जिसमें 4 लोगों को गोली लग गई और मारपीट में 7 अन्य लोग घायल हो गए. गोली लगने से गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
कैमूर: मवेशी चराने को लेकर जमकर मारपीट, गोलीबारी में आधे दर्जन लोग घायल - मोहनिया एसडीएम शिव कुमार रावत
करारी गांव में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में लाठी डंडा चलते-चलते अचानक गोली चलने लगी. जिसमें 4 को गोली लगी और मारपीट में 7 अन्य लोग घायल हो गए.
आनन-फानन में पहुंचे एसडीएम
घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया एसडीएम शिव कुमार रावत और कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मोहनिया एसडीएम शिव कुमार रावत ने बताया मवेशी चराने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि गोली चलने तक की नौबत आ गई. फिलहाल घटना में आधे दर्जन लोगों को गोली लगने की सूचना है. घायलों को अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है और जो गंभीर हैं उनको वाराणसी रेफर किया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे हैं. घटना की जानकारी की गई है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.