बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः फुटबॉल टूर्नामेंट में बरडीहा की टीम ने सरयीनार को दो गोल से हराया - New Youth Goal Football Tournament

न्यू युवा लक्ष्य फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को बरडीहा की टीम ने सरयीनार की टीम को दो गोल से करारी शिकस्त देकर अगले दौर के खेल में प्रवेश की.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jan 20, 2021, 3:50 PM IST

कैमूर(अधौरा): जिले के अधौरा पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झड़पा गांव में आयोजित न्यू युवा लक्ष्य फुटबॉल टूर्नामेंटमें मंगलवार को बरडीहा की टीम ने सरयीनार की टीम को दो गोल से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही वह अगले दौर में भी प्रवेश कर गई.

कप्तान ने गोल दागकर दिलाई जीत
मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रही. मगर मध्यांतर के बाद बरडीहा टीम के खिलाड़ी भीम सिंह ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई. खेल के अंतिम क्षणों में बरडीहा टीम के कप्तान चन्द्रमा सिंह ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

खेल के दौरान की तस्वीर

ये भी पढ़ेंःवैशाली: मृतक के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा-अपराध रोकने में नीतीश सरकार फेल

हालांकि, सरयीनार टीम के खिलाड़ियों ने गोल बराबर करने का पूरा प्रयास किया. मगर कामयाबी नहीं मिल सकी. निर्णायक की भूमिका चन्द्रशेखर यादव ने निभाई. वहीं, लाइंस में अरविन्द पासवान और चुल्ली सिंह रहे. मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक सिपाही धवलप्रताप पासवान, समिति के सचिव दिनेश्वर पासवान और अध्यक्ष दीनानाथ पासवान सहित सैकड़ों फुटबॉल खेल प्रेमी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details