कैमूर(अधौरा): जिले के अधौरा पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झड़पा गांव में आयोजित न्यू युवा लक्ष्य फुटबॉल टूर्नामेंटमें मंगलवार को बरडीहा की टीम ने सरयीनार की टीम को दो गोल से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही वह अगले दौर में भी प्रवेश कर गई.
कप्तान ने गोल दागकर दिलाई जीत
मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रही. मगर मध्यांतर के बाद बरडीहा टीम के खिलाड़ी भीम सिंह ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई. खेल के अंतिम क्षणों में बरडीहा टीम के कप्तान चन्द्रमा सिंह ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी.