कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूरमें तालाबों में पाली जा रही प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली पर मत्स्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया (Thai Mangur fish recovered in Kaimur) है. इसी क्रम में गुरुवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर खमिदौरा मोड़ के समीप मत्स्य विभाग के अधिकारी और पुलिस ने प्रतिबंधित थाई मांगुर प्रजाति की मछली को बरामद किया. ट्रक चालक भागने में सफल हो गया, लेकिन खलासी को गिरफ्तार किया गया है. प्रतिबंधित मछली को एक ट्रक पर लादकर बंगाल से यूपी ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: Kaimur Road Accident: मातम में बदलीं खुशियां, शादी के कार्ड बांटने गए दूल्हे की सड़क हादसे में मौत
गढ्ढा खोदकर मछलियों को नष्ट किया:सूचना के आधार पर पुलिस एवं मत्स्य विभाग की टीम ने बरामद की मछलियों की प्रजाति की पहचान होने के बाद पुलिस ने ट्रक में लदी थाई मांगुर मछलियों को कब्जे में ले लिया. उसके बाद दुर्गावती थाना की पुलिस और मत्स्य पदाधिकारी की मौजूदगी में यूपी-बिहार बॉर्डर पर कर्मनाशा नदी के पास उस ट्रक को ले जाकर गड्ढा खोदकर मछलियों को नष्ट कर दिया गया. इस मौके पर दुर्गावती के एसआई सतीश सिंह एवं एएसआई दिवाकर गिरी सहित पुलिस बल मौजूद रहे.