बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP के बाबा का सरकार को चैलेंज- 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने का दावा - ईटीवी भारत

खुद को सांईं सेवक कहने वाले बाबा राजकिशोर सिंह बताते हैं कि कोरोना वायरस के कहर के बाद से वे व्यथित थे. इसलिए उन्होंने आयुर्वेद के माध्यम से इस वायरस की तोड़ निकाली. बाबा दावा करते हुए बताते हैं कि अब तक कई अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 10 हजार से अधिक लोगों को ठीक किया है.

कोरोना संक्रमित मरीजों की ठीक करने का दावा
कोरोना संक्रमित मरीजों की ठीक करने का दावा

By

Published : Jun 4, 2020, 5:05 PM IST

कैमूर: एक ओर जहां कोरोना महामारी की वजह से देश और दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, यूपी के गहमर के तथाकथित बाबा 24 घंटे में कोरोना को मात देने की बात कह रहे हैं. जड़ी बूटी से तैयार दवा से कोरोना का सफल इलाज करने का दावा कर रहे हैं. अपनी जड़ी बूटी पर दावा करते हुए बाबा राज किशोर सिंह बताते है कि 'अगर मेरी दवा और दावा गलत निकले तो सरकार मुझे कठोर से कठोर सजा दे सकती है.'

एक हफ्ते में कोरोना के खात्मे का दावा
बता दें कि स्वंयभू बाबा राज किशोर सिंह खुद को यूपी गहमर के साईं मन्दिर का रहने वाले बता रहे हैं. बाबा राजकिशोर का कहना है कि कोरोना से पूरा विश्व परेशान है. इस वायरस का तोड़ बड़े-बड़े वैज्ञानिक नहीं निकाल पा रहे हैं. लेकिन मैं कोरोना पीड़ितों का इलाज मुफ्त में करना चाहता हूं. मेरे पास जड़ी बूटी से दवा तैयार है. अगर सरकार और प्रशासन इजाजत दे तो मैं उसका ट्रायल करना चाहता हूं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'दावा गलत निकलने पर सरकार दे कठोर सजा'
खुद को सांईं सेवक कहने वाले बाबा राजकिशोर सिंह बताते हैं कि कोरोना वायरस के कहर के बाद से वे व्यथित थे. इसलिए उन्होंने आयुर्वेद के माध्यम से इस वायरस की तोड़ निकाली. बाबा दावा करते हुए बताते हैं कि अब तक मैंने कई अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 10 हजार से अधिक लोगों को ठीक किया है. कोरोना मरीज को ठीक करने के लिए जड़ी बूटियों से निर्मित दवा उनके पास तैयार है. इस दवा के सेवन से 1 सप्ताह के अंदर कोरोना मरीज ठीक हो सकता है. दवा का सेवन करने के 24 घंटे के अंदर प्रभाव दिखनी शुरू हो जाएगी. अगर मेरी दवा परीक्षण में फेल हुआ तो, सरकार मुझे सख्त सजा दे सकती है.

बाबा राज किशोर सिंह

कोरोना को लेकर लोगों में अंधविश्वास
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना का कहर है. इस बीच सिवान में कोरोना को लेकर अंधविश्वास भी देखने को मिला था. दरअसल, जिले के महाराजगंज प्रखंड स्थित बलिया पट्टी माधोपुर पंचायत में महिलाएं अंधविश्वास में कोरोना माई की पूजा कर रही थी.

नोट-:ईटीवी भारत किसी भी अंधविश्वास का पुरजोर विरोध करता है. हमारा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. बाबा के दावों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details