बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगर कोई कहे आपके घर में जेवरात का जखीरा है तो हो जाइए सावाधान! वरना...

बाबा के पास से 293 सोने के सिक्के, हार 13 पीस, सोने की चेन 20 पीस, मोती माला 27 पीस, मोटी चेन 15 पीस, कंठी माला 28 पीस, सिकड़ी 60 पीस, नॉर्मल चेन 49 पीस बरामद हुआ है.

kaimur gold
kaimur gold

By

Published : Feb 10, 2020, 8:31 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:37 AM IST

कैमूर:भोले भाले लोगों को निशाना बनाकर लाखों रुपये ठगने वाला एक बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पूरा मामला चैनपुर थाना इलाके का है. जहां एक बाबा ने तांत्रिक विद्या की आड़ में नकली सोना बेचकर लाखों की चपत लगाई है.

दरअसल, ये तांत्रिक लोगों को जमीन के नीचे करोड़ों का सोना दबे होने की बात का झांसा देता था. उसके बाद उसे तंत्र मंत्र के दम पर जमीन से बाहर निकालने के लिए लोगों से लाखों रुपये ले लेता था. ऐसा ही हुआ चैनपुर थाना के सुकुलपुर गांव निवासी मनोज शर्मा के साथ. बाबा ने मनोज से कहा कि उसके घर में 7 हांडी सोना जमीन के नीचे दबा हुआ है. उसे निकालने के एवज में तांत्रिक ने 5 लाख रुपये मांगे, लेकिन युवक ने मोलभाव करके 1 लाख में डील फाइनल कर दिया, और बाबा को पैसे भी दे दिए.

कैमूर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच के बाद नकली सोना
इसके बाद बाबा ने घर में पूजा पाठ कर हांडी में सोना बाहर निकाला, लेकिन जब मनोज ने सोने की जांच कराई, तो पता चला सारा सोना नकली है. जिसके बाद उसने थाने में इसकी शिकायत की और फिर पुलिस ने जाल बिछाकर पाखंडी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे निकालता था जमीन से सोना
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शिव कमल पांडेय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसने सोना निकालने के नाम पर मनोज नाम के एक व्यक्ति से 1 लाख की ठगी की है. एसपी ने बताया कि बाबा खुद उसके घर में जमीन के अंदर नकली गहना छुपा देता था, और फिर पूजा पाठ का बहाना बनाकर खुद जमीन के अंदर से नकली गहना निकाल देता था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर जाल बिछाया, और बाबा को दोबारा प्रलोभन देकर पीड़ित के घर बुलाया. जहां सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया.

गिरोह बनाकर हो रही ठगी
गिरफ्तार बाबा यूपी के चंदौली जिले का रहनेवाला है. जो कैमूर के दुर्गावति में किराए के मकान में रहता है. बाबा का अंतरराज्यीय गिरोह है. जो भोले भाले लोगों को उनके घर के अंदर से खजाना निकाले के नाम पर ठगी का काम करता है. गिरफ्तार बाबा के पास से पुलिस ने 46,500 रुपये सहित 4 किलो नकली सोने का गहना बरामद किया है.

नोट: ईटीवी भारत भी आपको सावधान रहने की सलाह देता है. किसी भी ढोंगी बाबा के झांसे में न आएं, यदि कोई आपसे ऐसा कहता है तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या जिले के एसपी से संपर्क करें.

Last Updated : Feb 10, 2020, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details