बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: विकास समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने चलाया जल संरक्षण जागरुकता अभियान - Awareness rally on water conservation

जल संचय और जल संरक्षण को लेकर विकास समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान पानी संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही आगे भी पानी संरक्षण को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही.

Awareness Rally organized for Water Conservation in kaimur
Awareness Rally organized for Water Conservation in kaimur

By

Published : Apr 1, 2021, 4:54 PM IST

कैमूर(भभुआ):दुर्गावती प्रखंड के छांव पंचायत में विकास समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने जल संचय और जल संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान में लोगों का विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ी. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए कई नारे लगाए गए.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस के अवसर पर खादी मॉल में विशेष छूट, 90 लाख रुपये की हुई बिक्री

ये जागरुकता अभियान छांव पंचायत के ग्राम भेरिया के महावीर मंदिर से निकलकर पूरे गांव और दलित बस्ती होते हुए फिर से महावीर मंदिर के प्रांगण में समाप्त हुआ. इस दौरान नीर ही नारायण हैं, जल ही जीवन है, पानी की रक्षा देश की सुरक्षा, पानी नहीं बचाओगे तो प्यास कैसे बुझाओगे और जल है तो कल है जैसे नारे लगे.

पानी बचाने की अपील
इस जागरुकता अभियान में शामिल लोगों ने कहा कि अगर पृथ्वी पर जल नहीं रहेगा तो समस्त जाती और प्रजातियों का जीवन नहीं रहेगा. इसलिए लोगों को पानी के प्रति जागरूक करने के लिए ये जागरुकता अभियान निकाला गया है. लोगों से पानी बचाने की अपील की गई है.

पानी बचाने के लिए किया जा रहा जागरूक
इसके अलावा लोगों ने कहा कि गर्मी के मौसम में भू-जल का लेयर कम हो जाता है. तालब और पोखरें सूख जाती है. इससे हमें परेशानी होती है. इसलिए ऐसी समस्या से बचने के लिए लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों ने कहा कि आगे भी पानी संरक्षण को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details