बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: फायर ऑडिट के साथ मॉक ड्रिल, दुकान में अग्निशामक यंत्र रखना अनिवार्य - अग्निशमन विभाग

मोहनिया नगर के दुकानों में फायर ऑडिट के साथ मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान अग्निशमन के पदाधिकारियों ने दुकानदारों से दुकान में अग्निशामक यंत्र को रखना अनिवार्य बताया.

ऑडिट के साथ मॉकड्रिल
ऑडिट के साथ मॉकड्रिल

By

Published : Apr 13, 2021, 7:17 AM IST

कैमूर: मोहनिया अनुमंडल के अंतर्गत मोहनिया नगर में अग्निशमन विभागके माध्यम से दुकानों में फायर ऑडिट के साथ मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें दुकानदारों को बताया गया कि दुकान में अग्निशामक यंत्र को रखना अनिवार्य है. अग्निशमन विभाग के लोगों ने दुकानदारों को बताया कि जैसा दुकान का आकर है, उसके अनुसार अग्निशामक यंत्र की संख्या होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें:मसौढ़ी में फायरब्रिगेड ने किया जागरूकता कार्यक्रम, मॉकड्रिल भी

अग्निशमन विभाग को देनी चाहिए सूचना
अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि यदि अचानक दुकान में शॉर्ट-सर्किट से या अन्य किसी कारण से आग लग जाए तो तत्काल अग्निशामक यंत्र के प्रयोग से उस पर कैसे काबू पाया जा सकता है. इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में अगलगी की घटनाएं बढ़ रही है. जिसे देखते हुए सावधानी जरूरी है.

कई दुकानों को दी गई जानकारी
स्टूवरगंज बाजार के शहीद मार्केट में अवस्थित शिवमंगल रेडीमेड, कृष्ण आभूषण भंडार, लवली चूड़ी घर, अदालत वस्त्रालय, न्याज वस्त्रालय, अब्दुल्ला वस्त्रालय और आयुष मोबाइल दुकान में फायर ऑडिट के साथ मॉकड्रिल किया गया. दुकानदारों को आग लगने के कारणों और आग पर काबू पाने के बारे में जानकारी दी गई.-संजय कुमारसिंह,अग्निशमन पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details