बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नुआंव सतो एवती पावर सब स्टेशन के 2 बार उद्घाटन का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला..

जिले के नुआंव प्रखंड के सातो एवती में स्थित पावर सब स्टेशन का उद्घाटन पहले सीएम नीतीश ने 2019 में कर दिया था. वहीं अब पूर्व विधायक अशोक सिंह ने राजद विधायक सुधाकर सिंह पर दोबारा उद्घाटन करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में पावर सबस्टेशन उद्घाटन विवाद
कैमूर में पावर सबस्टेशन उद्घाटन विवाद

By

Published : Jun 12, 2021, 9:22 AM IST

कैमूर :जिले में पावर सब स्टेशन (Kaimur Power Sub staion) के उद्घाटनका विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रामगढ़ के वर्तमान राजद विधायक सुधाकर सिंह और पूर्व भाजपा विधायक अशोक सिंह उद्घाटन का श्रेय लेने में जुटे हैं.

पूर्व विधायक अशोक सिंह ने आरोप लगाया कि नुआंव सतो एवती पावर सब स्टेशन का उद्घाटन 4 जून 2019 को ही सीएम नीतीशने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर दिया था. फिर राजद विधायक पावर सब स्टेशन का दोबारा उद्घाटन (Inauguration Controversy in Kaimur) कर भ्रम फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Kaimur News: जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच चले लाठी-डंडे, 4 लोग घायल

फेसबुक पोस्ट के बाद बढ़ा विवाद
दरअसल, पूर्व भाजपा विधायक अशोक सिंह ने इस पूरे मसले पर फेसबुक पोस्ट शेयर कर बताया कि उद्घाटन 2019 में हो चुका है. फिर राजद दोबारा से उद्घाटन कर जनता की सहानभूति बटोर रहे हैं. जब मामले ने तूल पकड़ा तो पूर्व विधायक कैमरे पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं. वहीं विधायक सुधाकर सिंह राजद विधायक ने तीखा प्रहार करते हुए बोला कि जब पूर्व विधायक जी को शिलान्यास और उद्घाटन में अंतर ही नहीं समझ में आ रहा तो क्या किया जाए.

देखें वीडियो

'जब 4 जून 2019 को उद्घाटन की बात विधायक खुद स्वीकार कर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं तो फिर एक सप्ताह पहले पावर का निरीक्षण क्यों करने गए. दो साल से सतो एवती पावर सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बंद थी जो मैंने शुरू कराया, अपने हाथों से स्विच ऑन किया तो आज कई गांव में बिजली जनता को मिल रही है.':- सुधाकर सिंह, राजद विधायक

ये भी पढ़ें : Kaimur News: भभुआ रेलवे स्टेशन पर हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

वहीं इस पूरे मसले पर बिजली विभाग के सहायक कार्यपाल अभियंता आजाद कुमार सिंह ने भी बताया कि आज पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details