बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शराब कारोबारियों से जब्त वाहनों की नीलामी, 8 लाख 9 हजार रुपये राजस्व की हुई वसूली - शराब कारोबारियों से जब्त किए गए वाहन

कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में मद्य निषेध अधीक्षक एवं भभुआ एसडीपीओ की मौजूदगी में शराब कारोबारियों से जब्त किए गए गाड़ियों की नीलामी हुई. वाहनों की नीलामी के उपरांत 8 लाख 9 हजार रुपए राजस्व की वसूली हुई.

शराब कारोबारियों से जब्त किए गए वाहनों की नीलामी
शराब कारोबारियों से जब्त किए गए वाहनों की नीलामी

By

Published : Aug 29, 2021, 4:54 AM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर (Chainpur Police Station Complex) में मद्य निषेध अधीक्षक(Prohibition Superintendent) राकेश कुमार एवं भभुआ एसडीपीओ (Bhabua SDPO) सुनीता कुमारी की मौजूदगी में शराब कारोबारियों (Wine Merchants) से जब्त किए गए गाड़ियों की नीलामी करवाई गई. चार थाना चैनपुर, चांद, अघौरा, भगवानपुर के वाहनों की नीलामी चैनपुर थाने में संपन्न की गई, नीलामी के दौरान 6 बाइक दो पिकअप वाहन एवं एक बोलेरो की नीलामी हुई.

ये भी पढे़ं-बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, लोगों ने एक आरोपी को यूं दबोचा

कुल 8 लाख 9 हजार रुपए राजस्व की वसूली हुई. उक्त मौके पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह व मद्य निषेध विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इससे जुड़ी जानकारी लेने पर मद्य निषेध कैमूर अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि शनिवार कुल छह बाइक, दो पिकअप एवं एक बोलेरो वाहन की नीलामी हुई है. जिसमें चांद कांड संख्या 37/21 में जब्त किए गए बाइक कि न्यूनतम बोली 20 हजार रुपए रखी गई थी. इसकी नीलामी में 15 लोगों के द्वारा भाग लिया गया. उक्त बाइक 45 हजार रुपए में नीलाम हुई.

वहीं, चांद थाना कांड संख्या 01/19 में जब्त बाइक की नीलामी की न्यूनतम बोली 12 हजार रुपए रखी गई थी. जिसमें 4 लोगों के द्वारा भाग लिया गया एवं 16 हजार में नीलाम हुई. चांद थाना कांड संख्या 42/21 के तहत जब्त किए गए बाइक की न्यूनतम बोली की कीमत 16 हजार रुपए रखी गई थी. जिसमें, कुल 13 लोगों के द्वारा भाग लिया गया एवं 38 हजार रुपए में नीलाम हुआ. वहीं, चांद थाना कांड संख्या 86/20 जब्त बाइक की 17 हजार रुपए न्यूनतम बोली रखी गई थी, जिसमें 4 लोगों के द्वारा भाग लिया गया, उक्त बाइक 20 हजार में नीलाम हुई.

ये भी पढ़ें-Kaimur Crime News: अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर सहित शराब पीता हुआ युवक गिरफ्तार

वहीं, चांद थाना कांड संख्या 92/20 में जब्त पिकअप वाहन जिसकी न्यूनतम बोली 2 लाख 5 हजार रुपए रखी गई थी, जिसमें कुल 3 लोगों के द्वारा नीलामी में हिस्सा लिया गया. उक्त पिकअप वाहन 2 लाख 7 हजार रुपए में नीलाम हुई. चैनपुर थाना कांड संख्या 08/18 में जब्त बाइक की न्यूनतम बोली की कीमत 21 हजार रुपए रखी गई थी, जिसमें 2 लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया.

जिसकी नीलामी 32 हजार 500 रुपए में हुई. भगवानपुर थाना कांड संख्या 157/17 में जब्त बाइक की नीलामी की निम्नतम बोली 11 हजार रुपए रखी गई थी, जिसमें 4 लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया. 11 हजार 500 रुपये में नीलामी हुई. भगवानपुर थाना कांड संख्या 127/20 इस कांड में भी एक पिकअप वाहन जब्त किया गया था, जिसकी न्यूनतम बोली 98 हजार रुपए रखी गई थी. जिसमें 18 लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया. उक्त वाहन 2 लाख 46 हजार रुपए में नीलाम हुई है.

ये भी पढ़ें-कैमूर: ऑटो पलटने से महिला की मौत. एक की हालत नाजुक

वहीं, भगवानपुर थाना कांड संख्या 05/20 के तहत बोलेरो वाहन जब्त किया गया था, जिसकी नीलामी के लिए न्यूनतम बोली 1 लाख 90 हजार रुपए रखी गई थी जो 1 लाख 93 हजार रुपए में नीलाम हुई है. इस तरीके से वाहनों की नीलामी के उपरांत 8 लाख 9 हजार रुपए राजस्व की वसूली हुई.

ये भी पढ़ें-कैमूर में खाद लेने दुकान पर पहुंची किसानों की भीड़, पुलिस की मौजूदगी में दिया गया यूरिया

ये भी पढ़ें-6 माह से नहीं मिला राशन, परेशान लोगं ने लगायी कैमूर DM से गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details