कैमूर (भभुआ): जिला में ओवरलोडेड बालू ट्रकों की अवैध आवाजाही से जहां जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है, तो वहीं एंट्री माफियाओं से पूरा सिस्टम त्रस्त नजर आ रहा है. कैमूर डीएम ने एनएच 2 पर ओवर लोडेड बालू ट्रक को रोकने के लिए मजिट्रेट की तैनाती की है. लेकिन एंट्री माफिया गिरोह ने मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र शर्मा को ही अगवा करने की कोशिश की.
कोई आलाधिकारी बोलने को तैयार नहीं
जिला में एंट्री माफिया के इस अवैध सिस्टम को कैसे ठीक किया जाए ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है. हालांकि इस सिस्टम को ठीक करने को लेकर कोई आलाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि कैमूर डीएम एनएच 2 पर ओवर लोडेड बालू ट्रक को रोकने के लिए मजिट्रेट की तैनाती की है. जहां 24 घण्टे कई मजिस्ट्रेट तैनात रहते हैं.
एंट्री माफिया पर नकेल कसने की होती है कोशिश
ये मजिस्ट्रेट ओवरलोडेड बालू के ट्रकों की आवाजाही पर नजर रखते हैं और एंट्री माफिया पर नकेल कसने की कोशिश करते हैं. इसी क्रम में 10 सितंबर की रात दो स्कार्पियो पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा एंट्री माफिया सामेकित चेपोस्ट पहुंचे. इस गिरोह ने जबरदस्ती एक मजिस्ट्रेट को अपनी गाड़ी में बैठाकर अपहरण करने का प्रयास करने लगे.