बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, सभी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल - एसपी दिलनवाज अहमद

एक तस्कर की निशानदेही पर जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो वहां मौजूद परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला
छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

By

Published : May 18, 2020, 8:17 AM IST

कैमूर: जिले के नुआंव थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाश के परिजनों ने हमला कर दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि, पुलिस ने तस्करों को गांजा और शराब के साथ दबोचा है.

दरअसल, नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जैतपूरा गांव मे गांजा और शराब की कारोबारी छिपे हैं, जो तस्करी करते हैं. इसके बाद नुआंव थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने छापेमारी कर तस्कर को 700 ग्राम गांजा और शराब के साथ एक गिरफ्तार किया.

पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि उसने अपने घर पर शराब की बोतलों को छिपाकर रखा है. सूचना पर नुआंव थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ उसके घर पर छापेमारी करने पहुंचे तो गांजा तस्कर का बेटा, पत्नी और बेटी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

कई पुलिसकर्मी जख्मी
हमले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और कई सिपाही जख्मी हो गए. थानाध्यक्ष के आंख और पैर पर चोट भी आई है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे परिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि नुआंव थाना अंतर्गत जैतपुरा गांव के परमात्मा साह अपने पत्नी, बेटा और बेटी से गांजा और शराब का कारोबार कराता था. उसे प्लास्टिक के थैला में करीब 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं, हमले में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details