बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः जमीन की तहकीकात करने गए CO पर लाठी-डंडे से हमला, प्राथमिकी दर्ज - सिओ भरत भूषण सिंह पर हमला

सीओ भरत भूषण सिंह बेलांव थाना के दल-बल के साथ जमीन की जांच करने निकले. लेकिन प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश कुमार गाड़ी के टॉयर की हवा चेक कराने के लिए पुलिस जवानों के साथ रास्ते में रुक गए. उधर सिओ भरत भूषण सिंह अकेले ही हुडरी गांव पहुंच गए.

सीओ पर हमला

By

Published : Aug 3, 2019, 2:57 AM IST

कैमूरःजिले के बेलांव थाना क्षेत्र के हुडरी गांव में शुक्रवार को जमीन के लगान की रसीद मांगने पर सिओ भरत भूषण सिंह पर स्थानीय महिला व पुरुषों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. सुरक्षा गार्ड और ग्रामिणों के बीच बचाव के बाद वो किसी तरह वहां से जान बचा कर निकले.

क्या है मामला
दरअसल, हुडरी गांव निवासी निर्मल सिंह ने एक साल पहले एक करारनामा लिखा था कि जबतक जमीन के लगान की रसीद अपटुडेट नहीं करा लेंगे तबतक उक्त जमीन पर वो खेती नहीं करेंगे. सिओ भरत भूषण सिंह को सूचना मिली की निर्मल सिंह उक्त जमीन पर खेती कर रहे हैं. इसी की जांच करने सीओ भरत भूषण सिंह बेलांव थाना के दल बल के साथ निकले. लेकिन प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश कुमार गाड़ी के टॉयर की हवा चेक कराने के लिए पुलिस जवानों के साथ रास्ते में ही रुक गए. उधर सिओ भरत भूषण सिंह अकेले ही हुडरी गांव पहुंच गए.

सीओ पर लाठी-डंडे से हमला

प्रथमिकी दर्ज
मौके पर निर्मल सिंह ट्रैक्टर से उक्त जमीन की जुताई करते दिख गए. उन से भरत भूषण सिंह ने लगान की रसीद दिखाने को कहा तो दर्जनों महिला और पुरुषों ने सिओ भरत भूषण सिंह पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. सुरक्षा गार्ड और ग्रमिणों ने बीच बचाव कर उन्हें वहां से निकाला. मोबाइल के वीडिओ क्लिप के आधार पर भरत भूषण सिंह ने बेलांव थाना में 13 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाप प्रथमिकी दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details