बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur Crime News: एटीएम गार्ड की हत्या और लूट मामले का खुलासा, तीन आपराधी गिरफ्तार - ATM robbery accused arrested in Kaimur

कैमूर में पीएनबी एटीएम से 13 लाख रुपये की लूट और गार्ड की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (ATM robbery accused arrested in Kaimur ) कर लिया है. साथ ही लूट के 4 लाख नकद, पिस्टल और गोली भी बरामद की गई है. अभी भी इस मामले में एक आरोपी फरार है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 7:39 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में एटीम से 13 लाख रुपये लूट और गार्ड की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा (ATM guard murder and robbery case disclosed) किया है. भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 25 स्थित पूरब पोखरा के पास पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम में पैसा डालने के दौरान 13 लाख रुपए की लूट हो गई थी. पुलिस की जांच में चार आरोपियों की इसमें संलिप्तता सामने आई थी. इसमें दो अपराधियों को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरे को मोतिहारी कांड में मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चौथे आरोपी की तालाश जारी है.

ये भी पढ़ेंः Kaimur News : कैमूर में कैश वैन गार्ड की दिन-दहाड़े हत्या, बदमाशों ने लूटे 14 लाख

अपराधियों के पास से पिस्टल और गोलियां बरामदः गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार पिस्टल, 33 राउंड गोली और लूट में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर किया है. इन लोगों के खाते में जमा की गई लूट के 4 लाख रुपए को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है. पुलिस की पकड़ से पहले सभी बदमाश फिर से दूसरी जगह एटीएम में पैसा डालने वाले कैश वाहन को लूटने की साजिश रच रहे थे. तभी पुलिस ने सभी को धर दबोचा. कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा ने यह जानकारी दी.

दिनदहाड़े एटीएम लूट की घटना को दिया था अंजामःबता दें कि दिनदहाड़े गार्ड की गोली मारकर हत्या के बाद बीच बाजार में अपराधियों ने एटीएम से कैश लूट लिया था. इसमें मुजफ्फरपुर के विक्की कुमार, विकास कुमार और विक्रम कुमार शामिल हैं. वहीं कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के कुंज के रहने वाले तेजबली सिंह उर्फ राहुल ने लाइनर का काम किया था. विक्की और विक्रम दोनों सगे भाई हैं. फिलहाल दानापुर में एक अपार्टमेंट में बढ़ई का काम करते थे. सभी का अपराधिक इतिहास रहा है. तेजबली उर्फ राहुल हत्या मामले में शेखपुरा के रिमांड होम में बंद था. वहीं से इन सभी आरोपियों की पहचान हुई और कैश लूट की योजना बनाई थी.

चार लाख रुपये को खाते में कराया फ्रिजः एसपी ने बताया की गार्ड की हत्या कर 13 लाख रुपए लूट मामले में चार लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई थी. यहां लाइनर का काम करने वाले कैमूर जिले के कुंज गांव के तेजबली उर्फ राहुल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. वहीं विक्की कुमार की दानापुर से गिरफ्तारी हुई है. तीसरा विकास कुमार जो मोतिहारी में गिरफ्तार हुआ है, उसको रिमांड पर लिया जाएगा. बैंक में रखे 4 लाख रुपए को फ्रिज करा दिया गया है. एक आरोपी विक्रम कुमार फिलहाल फरार है.


"गार्ड की हत्या कर 13 लाख रुपए लूट मामले में 4 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी संलिप्तता सामने आई थी. यहां लाइनर का काम करने वाले कैमूर जिले के कुंज गांव के तेजबली उर्फ राहुल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया. वहीं विक्की कुमार की दानापुर से गिरफ्तारी हुई है. तीसरा विकास कुमार जो मोतिहारी में गिरफ्तार हुआ है, उसको रिमांड पर लिया जाएगा. बैंक में रखे 4 लाख रुपए को फ्रिज करा दिया गया है"-ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details