कैमूर(भभुआ):जिले के देउंवा गांव में सरकारी स्कूल झोपड़ी में चल रहा है. इसको लेकर खबर प्रकाशित की गई. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने डीईओ सूर्यनारायण प्रसाद को जांच के आदेश दिए. इसके बाद डीईओ ने स्थल का निरीक्षण किया.
कैमूर: देउंवा गांव में झोपड़ी में चल रहा स्कूल, DEO ने भवन बनाने का दिया आश्वासन
देउंवा गांव में झोपड़ी में सरकार स्कूल का संचालन किया जाता है. इसके बारे में जानकारी मिलने पर डीएम ने डीईओ को जांच के निर्देश दिए. वहीं, जांच के बाद डीईओ ने विद्यालय भवन बनवाने का आश्वासन दिया. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी थी.
डीईओ के स्कूल निरीक्षण के लिए गांव में पहुंचने पर लोगों में काफी खुशी थी. लोगों ने कहा कि अब गांव में स्कूल भवन का निर्माण होगा. इससे हमारे बच्चों को दूर जारकर पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
"सरकारी स्कूल बनाने के लिए क्राइटेरिया को पूरा किया जा रहा है. जल्द ही आगे की कार्रवाई करते हुए यहां पर प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण करवाया जाएगा. स्कूल का भवन नहीं होने पर ग्रामीणों की ओर से आवाज उठाई गई. यह अच्छी पहल है. यहां के बच्चों में भी पढ़ने को लेकर काफी उत्साह है."- सूर्यनारायण प्रसाद, डीईओ
चंदा जमाकर खोला गया स्कूल
ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव से स्कूल काफी दूर था. बच्चों को पढ़ने के लिए जाने में काफी परेशानी होती थी. इसी वजह से हम सभी लोगों ने चंदा जमा कर गांव में ही एक झोपड़ी डालकर स्कूल खोल दी. ताकि हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़े. वो अपने गांव में ही सुरक्षित रहकर पढ़ाई कर सके.