कैमूर(भभुआ): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विन चौबे ने भभुआ के परसिया में पेट्रोल पम्प का उद्घाटन किया. इस दौरान जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पेट्रोल पम्प संचालक को ग्राहकों को सही दामऔर सही माप पर पेट्रोल देने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें- मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़
पेट्रोल पंप से लोगों को होगी सहूलियत
आपको बता दें कि भभुआ मोहनिया रोड में एक भी पेट्रोल पंप नहीं है और भभुआ से मोहनिया की दूरी करीब 14 किलोमीटर है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसको देखते हुए भभुआ मोहनिया पथ के बीचो बीच परसिया में नए पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया.
'भारत में नए पेट्रोल का निर्माण होगा'
इस दौरान मीडिया ने जब बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजस के आसमान छूते दामों पर सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि पेट्रोल विदेश से आता है जिसकी वजह से पेट्रोल के दाम में ज्यादा बढ़ोतरी देखी जाती है. अब भारत में पेट्रोल का विकल्प खोजा जा रहा है और अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया में सबसे सस्ता होगा.