बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मोहनिया में अश्विनी चौबे ने की चुनावी सभा, NDA शासन की उपलब्धियों को गिनाया - राजग गठबंधन

अश्वनी चौबे ने कहा कि सूबे में अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी. केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए काल में बिहार ने काफी तरक्की की है.

अश्वनी चौबे
अश्वनी चौबे

By

Published : Oct 16, 2020, 10:02 AM IST

कैमूर: राजग गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे मोहनिया पुहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार ने एनडीए के शासन काल में विकास की नई इबारत लिखी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जात-पात और धर्म की राजनीति करने वाले को सिरे से खारिज कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि विकास के नाम पर ही बिहार की जनता एक बार फिर से राजग गठबंधन के पक्ष में वोट करेगी और प्रदेश में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर बिहार'
अश्वनी चौबे ने आगे कहा कि सूबे में अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी. केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए काल में बिहार ने काफी तरक्की की है. उन्होंने कहा कि राजग की अगली योजना में बिहार में औद्योगिक क्रांति, किसानों को बाजार और स्वरोजगार का सृजन करना होगा.

'स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कई महत्वपूर्ण कार्य'
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली मूलभूत आवश्यकता होती है. एनडीए सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. कोरोना काल में प्रवासी बिहारियों की राज्य में वापसी की गई. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो आर्थिक पैकेज मिला, इससे बिहार आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है.

अश्वनी चौबे ने एनडीए शासन काल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में काफी कार्य किए गए हैं. गांवों में भी लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं. बिहार में मेधा शक्ति है. इसलिए इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, हाईस्कूल की संख्या में वृद्धि हुई है. नौजवानों को तकनीकी रूप से दक्ष किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details