बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: प्याज और लहसुन लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि प्याज और लहसुन लूटकांड का खुलासा हो चुका है. इसमें शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. लूट के प्याज और लहसुन के साथ डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किया गया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Feb 3, 2020, 2:57 AM IST

कैमूर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लहसुन और प्याज की लूट करने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठनी में 22 दिसंबर को एक कार से ट्रक को ओवरटेक कर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना की पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस इस घटना की वैज्ञानिक अनुसंधान कर संतोष कुमार सिंह नाम एक युवक को गिरफ्तार किया है.

एसपी दिलनवाज अहमद का बयान

मुख्य सरगना गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दिसंबर में एचएच 2 पर प्याज और लहसुन लूटकांड की दो घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई थी. पुलिस अनुसंधान में इस गिरोह का मुख्य सरगना के रूप में संतोष कुमार सिंह का नाम आया था. इसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को संतोष कुमार को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:CAA पर दीपंकर भटाचार्य बोले- करोड़ों लोगों की नागरिकता छीनने का है डर

'सभी आरोपी रोहतास के रहने वाले'
एसपी ने बताया कि प्याज और लहसुन लूटकांड का खुलासा हो चुका है. इसमें शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. लूट के प्याज और लहसुन के साथ डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किया गया है. इस लूट में शामिल अन्य आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सभी अपराधी रोहतास जिले के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस के लिए ये गिरोह चुनौती बना हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details