कैमूर:कैमूर पहुंचे सासाराम के सांसद छेदी पासवान (MP Chhedi Paswan) ने कहा कि आरा मुंडेश्वरी रेलवे लाइन (ARRAH Mundeshwari rail line) जल्द बनेगा. ग्रामीणों को शहर आने जाने की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाने में पूरी तरह से लगे हुए हैं. खुशखबरी जल्द ही सामने आएगी. रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: कैमूर में कोरोना गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन, जिला प्रशासन सुस्त
सांसद छेदी पासवान ने बताया की इसके लिए हम लगातार लगे हुए हैं. पटना, बनारस, मुगलसराय में हुई बैठक में इस बात को मैंने कई बार उठाया. इस कार्य में लगा हुआ हूं कि आरा से कोचस और मोहनिया के रास्ते इस रेलवे लाइन का मुंडेश्वरी तक निर्माण करा सकूं. उन्होंने बताया कि अभी इसके लिये जितना पैसा चाहिए, वो अभी नहीं मिल रहा है जिससे इस रेलवे लाइन का निर्माण कराया जा सके. पैसा मिलते ही जल्द रेलवे लाइन का निर्माण करा दिया जायेगा. मैं अभी भी इस कार्य में लगा हुआ हूं. आपको बता दें कि इस रेलवे लाइन को बनाने के लिये 2007 में तत्कालनीन रेल मंत्री लालू यादव शिलान्यास किया था.