कैमूर(भभुआ): जिले केसुअरा नदी पर बना पुल का एप्रोच रोड टूट गया है. इस कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. साथ ही भीषण जाम लग गया. मरम्मती होने के बाद आवागमन फिर से शुरू किया गया.
बता दें कि भभुआ शहर से चैनपुर चांद से बनारस जाने वाली एक मात्र यही सड़क है, जो क्षतिग्रस्त हो गयी है. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. फिलहाल पथ निर्माण विभाग की ओर से कार्य किया जा रहा है.