बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर:आर्मी बहाली के लिए आचरण बनाने को लेकर आवेदकों ने किया हंगामा - kaimur news

आर्मी बहाली के लिए आचरण बनाने पहुंचे आवेदकों ने हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने इनपर लाठी चलाई. आवेदकों के शिकायत पर एएसपी और एसडीएम पहुंचे और मामला शांत कराया.

police lathi charge in kaimur
police lathi charge in kaimur

By

Published : Feb 18, 2021, 8:09 PM IST

कैमूर(भभुआ):आर्मी बहाली के लिए आचरण बनाने पहुंचे आवेदकों ने हंगामा किया तो पुलिस ने इनपर लाठी चलाई. आवेदक जिला मुख्यालय आरटीपीएस काउंटर आवेदन जमा करने पहुंचे थे. इनकी शिकायत पर एएसपी और एसडीएम पहुंचे. और आवेदकों कोशांत कराकर आवेदन जमा लिया.

यह भी पढ़ें- पटना पहुंचते ही डैमेज कंट्रोल में जुटे तेजस्वी! जगदानंद सिंह से बंद कमरे में बात

आवेदकों का हंगामा
वहीं आवेदकों का कहना था कि भीड़ काफी थी. जब डेढ़ बजा तो काउंटर बंद हो गया. तब आवेदकों ने हंगामा किया. इस बीच पुलिस ने लाठी चला दी जिससे कई लोग घायल हो गए.

अधिकारियों ने कराया मामला शांत
वहीं कुछ आवेदकों ने बताया कि एक महीने से आवेदन देने के लिए काउंटर पर आ रहे हैं और काफी भीड़ होने के कारण फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है. हंगामें के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और इनलोगों को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details