कैमूर(भभुआ):आर्मी बहाली के लिए आचरण बनाने पहुंचे आवेदकों ने हंगामा किया तो पुलिस ने इनपर लाठी चलाई. आवेदक जिला मुख्यालय आरटीपीएस काउंटर आवेदन जमा करने पहुंचे थे. इनकी शिकायत पर एएसपी और एसडीएम पहुंचे. और आवेदकों कोशांत कराकर आवेदन जमा लिया.
यह भी पढ़ें- पटना पहुंचते ही डैमेज कंट्रोल में जुटे तेजस्वी! जगदानंद सिंह से बंद कमरे में बात
आवेदकों का हंगामा
वहीं आवेदकों का कहना था कि भीड़ काफी थी. जब डेढ़ बजा तो काउंटर बंद हो गया. तब आवेदकों ने हंगामा किया. इस बीच पुलिस ने लाठी चला दी जिससे कई लोग घायल हो गए.
अधिकारियों ने कराया मामला शांत
वहीं कुछ आवेदकों ने बताया कि एक महीने से आवेदन देने के लिए काउंटर पर आ रहे हैं और काफी भीड़ होने के कारण फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है. हंगामें के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और इनलोगों को शांत कराया.