बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर के भभुआ में राह चलते व्यक्ति को गांव के दबंगों ने जमकर पीटा, हालत गंभीर - सोनहन थाना प्रभारी शशी भूषण कुमार

कैमूर के भभुआ में अपराध इतना बढ़ गया है कि मंगलवार की सुबह राह चलते एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

Beating a person on the road
राह चलते व्यक्ति की पिटाई

By

Published : Aug 4, 2020, 4:01 PM IST

कैमूर(भभुआ): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला भभुआ सोनहन थाना क्षेत्र के ओदार गांव का है. जहां रास्ते से जा रहे एक व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल की पहचान जातुक सिंह के रूप में हुई है.

राह चलते व्यक्ति की पिटाई
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जातुक सिंह अपने घर से निकले और रास्ते से जा रहे थे. वहीं पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल होकर गिर गिए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सोनहन थाना प्रभारी शशी भूषण कुमार ने मामले की जांच की. इसके बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायल जातुक सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने रात में मीटिंग कर मुझे मारने का प्लान बनाया था. मुझे देखते ही उन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

जांच कर होगी कार्रवाई
पीड़ित ने बताया कि मारने वालों में मनोज शाह, विपुल शाह और रमेश शाह शामिल थे. जिसके बाद सोनहन थाने को घटना की सूचना दी गई. पुलिस को आते देख सभी लोग फरार हो गए. जिसके बाद मुझे भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. साथ ही घायल ने मारने वालों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. वहीं सोनहन थाना प्रभारी शशी भूषण कुमार ने बताया कि ओदार गांव में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details