कैमूरः सदर अस्पताल भभुआ में कार्यरत एएनएम और ए ग्रेड कर्मचारियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. जिसके विरोध में कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन के लिए अपने कार्य को रोक दिया हैं और सिविल सर्जन ऑफिस पर धरने पर बैठ गई हैं.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ए ग्रेड कर्मचारियों और एएनएम को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. इसकी शिकायत कर्मचारियों ने अपने आला अधिकारियों से कई बार की. इसके बावजूद उनका भुगतान नहीं हुआ हैं. जबकि अस्पताल के अन्य कर्मचारियों का वेतन भुगतान समय पर किया जा रहा हैं. जिससे नाराज सदर अस्पताल भभुआ में कार्यरत ए ग्रेड कर्मचारियों और एएनएम ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.