बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: NH पर शराब माफियाओं और पशु तस्करों का बोलबाला, एसपी ने कहा- हो रही कार्रवाई - Animal smuggler arrested with 36 cattle

जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कंटेनर से तस्करी के लिये ले जाये जा रहे 36 मवेशियों को बरामद किया गया है.

एसपी दिलनवाज अहमद

By

Published : Oct 24, 2019, 2:52 PM IST

कैमूर:जिले में इनदिनों शराब माफिया काफी सक्रिय हो गये हैं. एसपी दिलनवाज अहमद का दावा हैं कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसी क्रम में पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत एक शराब कारोबारी को 18 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर एक कंटेनर में अवैध रूप से ले जा रहे 36 मवेशियों के साथ पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जीटी रोड से शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शराब मारूति कार से ले जाई जा रही थी. कार को भी जब्त कर लिया गया है.

मामले की जानकारी देते एसपी दिलनवाज अहमद

36 मवेशियों के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि अगर तस्कर सक्रिय हुए हैं तो पुलिस भी कार्रवाई में पीछे नही हैं. आये दिन उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा हैं. एसपी ने बताया कि कंटेनर से तस्करी के लिये ले जाये जा रहे 36 मवेशियों को भी बरामद किया गया है. इस दौरान मिथिलेश कुमार नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ प्राशमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details