बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः 22 जिंदा पशुओं के साथ ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार - 22 live animals recovered in Kaimur

ट्रक में 22 जिन्दा पशुओं को कोलकाता ले जाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने तस्कर का पीछा करते हुए उसे ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

kaimur
ट्रक पर लदे पशु

By

Published : Jan 10, 2020, 1:36 PM IST

कैमूरःजिले में पशु तस्करी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन पुलिस जिंदा पशुओं के साथ ट्रक भी जब्त कर रही है. ताजा मामला कुदरा थाना क्षेत्र का है. जहां 22 जिन्दा पशुओं से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस की गिरफ्त में ट्रक ड्राइवर

पछारगंज में पशु से भरा ट्रक जब्त
वन विभाग की टीम ने कुदरा थाना अंतर्गत पछारगंज से एक ट्रक जब्त किया है. ट्रक में 22 जिन्दा पशुओं को कोलकाता ले जाने की तैयारी थी. जब्त करने के बाद वनपाल ने कुदरा थाना को सूचना दी. पुलिस ट्रक को जब्त कर कुदरा थाना ले आई और एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पशुओं को नुआंव पशु मेला भेजने की तैयारी की जा रही है.

ट्रक पर लदे पशु और बयान देते वनपाल अशोक राम

ये भी पढ़ेंः शराब बनाने वाली महिलाएं अब करेंगी अपना रोजगार, CM नीतीश ने दी आर्थिक मदद

ट्रक ड्राइवर भी हुआ गिरफ्तार
कुदरा थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वनपाल अशोक राम ने बताया कि ट्रक कैमूर पहाड़ी के अधौरा प्रखंड के चेक पोस्ट को तोड़ते हुए ट्रक ड्राइवर भभुआ के रास्ते एनएच-2 पर आया था. ड्राइवर ने रास्ते में 3 चेक पोस्ट को तोड़ा. वन विभाग की टीम ट्रक का पीछा अधौरा से कर रही थी. आखिरकार पीछा करते हुए कुदरा के पछारगंज में ट्रक को पकड़ लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details