कैमूर: जिले में एक वृद्ध की हत्या की घटना सामने आई है. रविवार की रात छावनी पर सोए वृद्ध पशुपालक की अज्ञात अपराधियों ने टांगी से हमला करके हत्या कर दी. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरकोन के सिवाना का है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हमले के मिले निशान
मृतक की पहचान डूमरकोन गांव निवासी लगभग 55 वर्षीय बचााउ सिंह यादव के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को रोज की तरह बचााउ सिंह घर खाना खाकर अपनी बकरियों के साथ गांव से पश्चिम स्थित अपनी छावनी पर सोने चला गया. सुबह बचााउ सिंह के परिजनों ने उसे मृत पाया. उसके चेहरे व गले के पास टांगी से हमले का निशान बना हुआ था.