बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पार कर रही बच्ची को बाइक ने मारी टक्कर - कैमूर में सड़क हादसा

जिले में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक की टक्कर में एक 8 वर्षीय बच्ची घायल हो गई.

KAIMUR
बच्ची को बाइक चालक ने रौंदा

By

Published : Apr 18, 2021, 5:01 PM IST

कैमूर:जिले मेंतेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई ना कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार हो रहा है. ताजा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरोपुर का है. जहां, बाइक की टक्कर में एक 8 वर्षीय बच्ची घायल हो गई. घायल बच्ची ग्राम भैरोपुर के निवासी शंकर राम की पुत्री नीतू कुमारी बताई गई है.

ये भी पढ़ें...कटिहार में तेज रफ्तार कार ने तीन साइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

खेलते-खेलते सड़क पार कर रही थी बच्ची
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सड़क के बगल में ही एक एक श्राद्ध कर्म चल रहा था. तभी नीतू कुमारी खेलकूद में सड़क को पार करने की कोशिश करने लगी. उसी दौरान भगवानपुर से भभुआ की ओर जा रहे एक बाइक चालक ने नीतू को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची घायल हो गई.

ये भी पढ़ें...बेतिया: अनियंत्रित ऑटो पलटने से चार घायल, तीन की हालत गंभीर

बाइक सवार को मौके से पकड़ा गया
स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया. कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों ने समझौता कराया. बाइक चालक के द्वारा बच्ची का इलाज करवाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर राकेश कुमार रौशन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. गश्ती दल को मौके पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details