कैमूर(भभुआ):जिले के भभुआ प्रखंड के सागर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियालीअभियान (Jal Jeevan Hariyali Abhiyan) के तहत 2.62 करोड़ रुपये की लागत से तालाब का जीणोद्धार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने तालाब की खुदाई में अनियमितता का आरोप लगाया है. एक माह से काम चल रहा है पर आज तक सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया कि तलाब खुदाई की लागत क्या है और काम कब तक पूरा करना है.
यह भी पढ़ें-CM का निर्देश: सभी योग्य लाभुकों को मिले आवास योजना का लाभ, जल-जीवन-हरियाली योजना पर हो तेजी से काम
लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब की खुदाई 24 एकड़ जमीन पर होनी थी, लेकिन सिर्फ 20 एकड़ में ही की जा रही है. तालाब के लिए जमीन को 7 फीट गहरा खोदना था, लेकिन इसमें भी अनियमितता बरती जा रही है. कहीं, चार तो कहीं दो फीट गहराई तक खुदाई की जा रही है. ग्रामीणों ने अनियमितता कर लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है और डीएम से इसकी जांच कराने की मांग की है.
स्थानीय मजदूरों को नहीं मिला काम
गांव में काफी वर्षों बाद तलाब का जीणोद्धार कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों में खुशी थी. अनियमितता के चलते अब गांव के लोग नाराज हैं. गांव के मजदूर लॉकडाउन में काम तलाश रहे हैं. वहीं, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर और जेसीबी मंगाकर काम किया जा रहा है.