कैमूर (भभुआ):लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यालय में दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिले के भभुआ के गुलजार वाटिका में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को याद किया गया. जिसमें सभी दल के कार्यकर्ता शामिल हुए.
कैमूर: सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत रामविलास पासवान को किया गया याद - लोजपा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता
लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यालय में दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया.
दिवंगत केंद्रीय मंत्री की फोटो पर फूल चढ़ा कर उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनके नेता रामविलास पासवान के अचानक निधन से बिहार की राजनीति में बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान किसी जाति या धर्म के नेता नहीं थे. बल्कि उन्होंने सभी जातियों को एक सूत्र में बांधकर चलने का काम किया.
दिवंगत नेता के साथ था पिता-पुत्र का रिश्ता
गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनके साथ हम लोगों का सिर्फ पार्टी का ही रिश्ता नहीं था. बल्कि उनके साथ पिता-पुत्र का रिश्ता था. उनके निधन से हम सब टूट चुके हैं. हमलोग किसी तरह धैर्य बना कर, उनकी आत्मा की शांति के लिए आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.