कैमूर:जिले के चांद थाना अंतर्गत ढेढुआ गांव स्थित एक ओपेन गैराज से एक पिकअप से करीब 700 लीटर यूपी निर्मित शराब को बरामद किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान उक्त स्थान से एक बाइक से भी करीब 5 लीटर शराब बरामद किया गया है.
कैमूर: 700 लीटर यूपी निर्मित शराब के साथ पिकअप जब्त - कैमूर में शराब बरामद
कैमूर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 700 लीटर यूपी निर्मित शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने पिकअप और मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चांद थाना अंतर्गत ढेढुआ गांव स्थित रामभवन यादव उर्फ वंश नारायण यादव के ओपन गैराज में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ये सफलता प्राप्त की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिला थी कि गैराज में शराब की बड़ी खेप छुपाई गई है.
पिकअप और मोटरसाइकिल जब्त
एसपी ने बताया कि पिकअप और मोटरसाइकिल दोनों पर यूपी का नंबर है. जिन्हें जब्त कर लिया गया है. गैराज मालिक से पूछताछ की जा रही है. जब्त गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उनके मालिक से सम्पर्क किया जा रहा है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. कैमूर में शराब के खिलाफ पुलिस लगातार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है. शराब उत्तरप्रदेश निर्मित है. जिसे बिहार में खपाने की तैयारी थी.