बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पुलिस ने शराब और मोटरसाइकिल किया जब्त, तस्कर फरार - कैमूर में शराब तस्कर फरार

कैमूर में शराब तस्करी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और शराब को जब्त कर लिया. वहीं इस दौरान शराब तस्कर मौके पर से फरार हो गया. पुलिस जांच में जुट गई है.

kaimur
पुलिस ने शराब और मोटरसाइकिल किया जब्त

By

Published : Jul 29, 2020, 6:14 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजांव में स्थानीय ग्रामीणों ने दो शराब तस्करों को बाइक और शराब के साथ पकड़ लिया. जिसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही स्थानीय व्यक्ति ने शराब तस्करों को मौके पर से ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए भगा दिया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम करजांव के स्थानीय लोगों ने फोन पर सूचना दी कि दो शराब तस्करों को शराब के साथ पकड़ा गया है. जब मौके पर पुलिस पहुंची, उसके पहले ही ग्राम करजांव के ही निवासी कल्लू मियां उर्फ सोहराब पिता हनीफ मियां ने ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए शराब कारोबारियों को भगा दिया.

46 पीस टेट्रा पैक बरामद
मौके पर से शराब तस्करों की मोटरसाइकिल के साथ 128 पीस 200 एमएल के बोतल और 46 पीस 180 एमएल के टेट्रा पैक बरामद किया गया है. जांच के दौरान यह पता चला कि ग्राम मदुरना के निवासी अजय पासवान और रामदुलार पासवान कल्लू मियां उर्फ सोहराब के यहां शराब पहुंचाने का कार्य करते थे.

पहले भी जा चुका है जेल
इसे कल्लू उर्फ सोहराब बेचने का कार्य करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि कल्लू उर्फ सोहराब पूर्व में भी शराब बिक्री और मारपीट के मामले में जेल जा चुका है. इस मामले में उक्त तीनों लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details