बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः कृषि मंत्री ने 1.27 करोड़ से बने 64 अवरोधक बांधों का किया उद्घाटन - inaugurates 64 dams in kaimur

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इस बांध का निर्माण किया गया है. जो कृषि के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए भी वरदान साबित होगा.

cc
cc

By

Published : Sep 17, 2020, 2:32 PM IST

कैमूर(भभुआ):कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जिले में 1.27 करोड़ से बने 64 अवरोधक बांधों का उद्धघाटन किया. इस बांध से अधौरा, भागवानपुर, चैनपुर और चांद पंचायत के 128 हेक्टेयर में सिंचाई कि सुविधा उपलब्ध होगी.

जल संरक्षण के लिए होगा वरदान
मिट्टी के कटाव को रोकने और पानी के संचयन के लिए सात अवरोध बांध का निर्माण जिले के पहाडी प्रखंडो के विभिन्न पंचायतों में किया गया. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इस बांध का निर्माण किया गया. जो कृषि के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए वरदान साबित होगा.

जानकारी देते उप निदेशक रबिंद्र चंद्र

ये भी पढ़ेंःPM मोदी के जन्मदिन पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया हवन, की दीर्घायु होने की कामना

1 करोड़ 27 लाख के बांध का उद्घाटन
भूमि संरक्षण के उप निर्देशक ने बताया कि बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा (SDD)सील्ड डिटेडेंस डेम का उदघाटन किया गया. जिसमें एक योजना का कीमत 1 लाख 99 हजार है. सभी योजनाओं को मिलाकर 1 करोड़ 27 लाख के बांध का उद्घाटन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details