कैमूर: जिले के चांद प्रखंड अंतर्गत ग्राम वइरी में रास्ता में बनाये गए घरों को प्रशासन ने हटाया. अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार के आदेश पर रास्ते में बनाये गए घरों को प्रशासन ने गिरा दिया. अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट राजनारायण झा, सीईआई राम प्रवेश और पुलिस बल उपस्थित रहे.
लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत बनाए गए शौचालय को किया गया ध्वस्त
जिला प्रशासन ने रास्ते में मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया. इस दौरान लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत बनाए गए शौचालय को भी प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. जानकारी के मुताबिक गांव के ही दो युवकों ने अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारी के यहां वाद दायर किया था.
अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण हटाने के लिए वाद दायर
ग्राम वइरी के दक्षिण सीवाना में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. कुछ ग्रामीणों ने रास्ते पर पूरी तरह अतिक्रमण करके घर बना लिया था. इससे किसानों को गांव से खेतों में जाने के लिए काफी असुविधा हो रही थी. उन्हें लंबी दूरी तय कर खेत में जाना पड़ रहा था. इसके बाद युवक मुन्ना पाल और बिरेंद्र यादव ने अंचलाधिकारी के पास रास्ता से अतिक्रमण हटाने के लिए वाद दायर किया.
ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत
सभी को अपना पक्ष रखने का दिया गया समय
अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार ने कहा कि वाद पर सुनवाई करते हुए सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. अतिक्रमण हटाने से पहले सभी को अपना पक्ष रखने का पूरा समय दिया गया. गांव के लोगों ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए सहमति दी. इसके बाद उदयनाथ पाण्डेय, शिवजी साह, रामधनी यादव, बहादुर यादव, राजेश बिंद, शिवपूजन बिंद आदि का घर गिराया गया.