बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, प्रवासियों का किया जा रहा निबंधन - kaimur latest news

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में 1208 पोलिंग स्टेशन बनाये गए थे. लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार एडिशनल पोलिंग स्टेशन का वेरिफिकेशन किया जा चुका है.

kaimur
kaimur

By

Published : Jul 11, 2020, 7:07 PM IST

कैमूर:बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर चुनाव आयोग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में भी प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि वोटर्स वेरिफिकेशन और प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन का काम तेजी से चल रहा है.

डीएम ने बताया वैसे प्रवासी लोग जो कैमूर के निवासी हैं, उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. साथ ही वेरिफिकेशन कर इलेक्ट्रोल लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जो अगले तीन-चार दिनों में पूरी हो जाएगी. बता दें कि कैमूर में चार विधानसभा सीट है.

'निर्देश के अनुसार तैयारी पूरी'
जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही चुनाव आयोग से कोई सूचना प्राप्त होगी. प्रशासन उस पर तुरंत पहल करेगा. डीएम ने बताया कि पटना में ट्रेनर के द्वारा भी जल्द ही चुनाव संबंधित ट्रेनिंग की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दिया जा चुका है.

डीएम ने की प्रेस वार्ता

कैमूर में 16 सौ से अधिक बूथों का होगा निर्माण
डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में 1208 पोलिंग स्टेशन बनाये गए थे. लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार एडिशनल पोलिंग स्टेशन का वेरिफिकेशन किया जा चुका है. राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 4 सौ 50 से अधिक एडिशनल स्टेशन बनाये जाएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए कैमूर में 16 सौ से अधिक बूथ होंगे. उन्होंने बताया कि एक बूथ पर एक हजार मतदाता की व्यवस्था की जाएगी. जिले के चारों विधानसभा में 11 लाख से अधिक मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details