कैमूर: जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, आंकड़ा करीब 900 पहुंच चुका है. जबकि, 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय कोरोना हब के रूप में बनता जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी खुद रामगढ़ का लगातार दौरा कर रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
नियम का उल्लंघन करने पर 8 दुकानें सील
वहीं, इसी क्रम में मोहनियां एसडीएम शिव कुमार रावत और एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने गुरुवार को रामगढ़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर रहे 8 दुकानों को सील किया. इसके अलावा जिलाधिकारी के आदेश के बाद पान की तमाम दुकानों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है.