बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई, 8 दुकानें सील - District Magistrate Dr. Naval Kishore Chaudhary

कोरोना काल में कैमूर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके तहत गुरुवार को एसडीएम शिव कुमार रावत और एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने रामगढ़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर रही कुल 8 दुकानों को सील कर दिया है.

Kaimur
नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानों किया गया सील

By

Published : Aug 13, 2020, 8:46 PM IST

कैमूर: जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, आंकड़ा करीब 900 पहुंच चुका है. जबकि, 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय कोरोना हब के रूप में बनता जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी खुद रामगढ़ का लगातार दौरा कर रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

नियम का उल्लंघन करने पर 8 दुकानें सील
वहीं, इसी क्रम में मोहनियां एसडीएम शिव कुमार रावत और एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने गुरुवार को रामगढ़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर रहे 8 दुकानों को सील किया. इसके अलावा जिलाधिकारी के आदेश के बाद पान की तमाम दुकानों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

लोगों को किया जा रहा जागरूक
एसडीएम शिव कुमार रावत ने बताया कि क्षेत्र में महामारी तेजी से फैल रही है, इसी को देखते हुए प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है. उन्होंने बताया कि लोगों को न सिर्फ जागरूक किया जा रहा है, बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने बताया कि जिले में तेजी से कोविड के केस को बढ़ता देख क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा नियमों का उल्लंघन कर रही सभी दुकानों को भी सील किया जा रहा है, उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जितने दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाएंगे सभी की दुकानों को सील कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details