कैमूर(भभुआ): जिले में जहरीली शराब मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कैमूर डीएम और एसपी ने जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, इस मामले में शराब बेचने वाले गांव के ही मुन्ना मुसहर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैमूर में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, प्रशासन ने की पुष्टि - कैमूर में शराब पीने से मौत
कैमूर जिले में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में डीएम और एसपी ने शराब पीने से 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
'शराब पीने से ही 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक की बीमारी के कारण. एक शख्स का बनारस में इलाज चल रहा है. इस मामले में शराब बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है'- राकेश कुमार,एसपी
मामले का हुआ खुलासा
बता दें कि जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कुडासन गांव में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में 3 लोगों की मौत हो गई थी. मौत का कारण जहरीली शराब बताई जा रही थी. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मंच गया था. वहीं, वरीय अधिकारियों ने शनिवार को मामले का खुलासा कर दिया है.