बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: प्रशासन की सख्ती, बेवजह सड़क पर घूमने वालों से कराया उठक-बैठक - बिहार में लॉकडाउन

लॉकडाउन के बावजूद भी लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहर घूम रहे लोगों से उठक-बैठक कराया है.

उठक-बैठक कराती पुलिस
उठक-बैठक कराती पुलिस

By

Published : May 12, 2021, 5:47 PM IST

कैमूर (भभुआ):कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए बिहार में 15 मई तक लॉकडाउनलगाया गया है. लेकिन उसके बाद भी लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ता दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें:जमुई में लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, संक्रमण बढ़ने का है खतरा

पुलिस और अधिकारियों की तैनाती
इन दिनों प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहा है. जिले के हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस डंडा बरसा रही है. साथ ही बगैर मास्क वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:दरभंगा: नहीं दिखा कोरोना का डर, सब्जी मंडी और बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

पुलिस ने कराया उठक-बैठक
प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए घर पर ही सुरक्षित रहे. वहीं प्रशासन ने बेवजह बाहर घूमने वालों से उठक-बैठक भी करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details