बिहार

bihar

By

Published : Jul 13, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 6:23 PM IST

ETV Bharat / state

हैंडपंप में फिनाइल: जांच के लिए अटरिया स्कूल पहुंचे ADM, दिया बड़ा बयान

अटरिया विद्यालय के चापाकल में डाले गए फिनाइल मामले (investigation of phenyl in handpump of Atria School) की एडीएम संजय कुमार ने जांच की. शिकायत मिलने के बाद एडीएम अचानक ही स्कूल पहुंच गए. जहां सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापिका स्कूल में मौजूद मिलीं.

चापाकल में डाला गया फिनाइल
चापाकल में डाला गया फिनाइल

कैमूरःबिहार के कैमूर में बुधवार को एडीएम संजय कुमार (ADM Sanjay Kumar) ने दुर्गावती प्रखंड के अटरिया उत्क्रमित विद्यालय का औचक निरीक्षण(ADM inspection at Atria upgraded school in kaimur) किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के चापाकल में डाले गए फिनाइल की गोली मामले की जांच की. दरअसल विद्यालय परिसर के अंदर लगे चापाकल में बीते मंगलवार को असामाजिक तत्वों द्वारा फिनाइल की गोली डाल दी थी. जिसे लेकर प्रधानाध्यापिका ने एडीएम से शिकायत की थी.

ये भी पढ़ेंःछात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया भोजन, औचक निरीक्षण में पास हुआ स्कूल

विद्यालय का औचक निरीक्षणः बताया जाता है कि विद्यालय परिसर के अंदर लगे चापाकल में असामाजिक तत्वों ने फिनाइल की गोली डाल दी थी, जिसकी शिकायत की एडीएम से की गई थी. इसके बाद एडीएम बुधवार को ही विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए और स्कूल परिसर में लगे हैंडपंप की भी जांच की. इस संबंध में एडीएम संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अटरियां विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. विद्यालय में जल्द ही बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा.

"इस स्कूल के अंदर चापाकल में फिनाइल डालने की सूचना यहां के प्रधानाध्यापिका द्वारा मुझको मिली थी. जिसकी हमने जांच कर साफ सफाई करने का निर्देश दिया है. जिसकी साफ सफाई के बाद इसे प्रयोग में लाया जाएगा और फिर से बच्चे साफ पानी पी सकेंगे"- संजय कुमार, एडीएम

विद्यालय में बाउंड्रीवाल बनवाने का आश्वासनः बता दें कि एडीएम के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी उपस्थित थीं, साथ ही अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी वहां में मौजूद मिले. वहीं निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पहुंचे ग्रामीणों ने एडीएम से विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए कहा. जिसे जल्द बनवाने का उन्होंने आश्वासन दिया.

Last Updated : Jul 13, 2022, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details