बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पेनाल्टी शूटआउट में अधौरा ने पटपर को 1-0 से हराया, जमाया शील्ड पर कब्जा - Football tournament

कैमूर के बभनी कला में सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में अधौरा की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में पटपर को 1-0 से हराकर शील्ड कब्जा जमाया.

शील्ड
शील्ड

By

Published : Mar 7, 2021, 6:02 AM IST

कैमूर(भभुआ): जिले के ग्राम बभनी कला में चल रहे सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. यह फाइनल मुकाबला अधौरा और पटपर टीम के बीच हुआ. जिसमें दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अधौरा की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट से पटपर की टीम को 1-0 से हराकर खिताब जीत लिया. वहीं, अधौरा की टीम विजयी घोषित की गई.

पढ़ें:महिला दिवस स्पेशल: ये हैं बिहार की 'धाकड़ बेटी' स्वीटी कुमारी, 'स्कोरिंग मशीन' पुकारते हैं दोस्त

निर्धारित समय में नहीं कर पाई गोल
दोनों टीमें एक-दूसरे की रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रही. निर्धारित समय की समाप्ति तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई. जिसके बाद रेफरी ने खेल को दस मिनट के अतिरिक्त समय के लिए बढ़ाया गया. इस अतिरिक्त समय में भी दोनों ही टीमों ने गोल नहीं कर पाए. तब रेफरी ने पेनल्टी शूटआउट का निर्णय लिया.

पेनाल्टी शूटआउट में जीती अधौरा की टीम
इस पेनाल्टी शूटआउट के दौरान भी दोनों ही टीमों के बीच बराबर पर दिख रही थी. पटपर की टीम के खिलाड़ी मिले पांचों मौके में एक भी गोल नहीं दाग पाए. वहीं, अधौरा की तरफ से सिर एक गोल दागा गया. मैच के अंतिम क्षणों में मिली जीत के बाद अधौरा के खिलाड़ी ने जीत का जश्न मनाया. फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता प्रकाश सिंह ने विजय टीम को ट्रॉफी प्रदान की और उप विजेता रही पटपर के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में कभी हार और जीत नहीं होती.

सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में उपस्थित गणमान्य

पढ़ें:महिला दिवस स्पेशल: बेटी हो तो साधना जैसी! महज 19 साल में पैक्स अध्यक्ष बनकर पेश की मिसाल

सरकारें बदली लेकिन अधौरा प्रखंड की सूरत जैसे का तैसा
इस अवसर पर प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि अधौरा विकास में पिछड़ गया है. सरकारें बदलती रही हैं लेकिन अधौरा प्रखंड की सूरत और सीरत नहीं बदली. प्रखंड के गांवों को जोड़ने वाली सड़कें आज पूरी तरह बदहाल है. यहां ना लोगों को बिजली मिली मिली है और नाही यहां मोबाइल नेटवर्क है.

कई गणमान्य थे मौजूद
इस मौके पर अधौरा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खरवार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के महासचिव अखिलेश त्रिपाठी, कैमूर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज यादव, चैनपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सोनू कुशवाहा, मीरा सिंह यादव, भगवानपुर प्रखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा, बभनी कला पंचायत के मुखिया लक्ष्मी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details