बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: Lockdown का उल्लंघन करने पर दुकानदारों पर कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना

कैमूर में कई दुकानदार पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान बाजार में मास्क जांच अभियान चलाया गया. साथ ही लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.

kaimur
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकानदारों पर कार्रवाई

By

Published : Jul 20, 2020, 9:19 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में कई दुकानदार लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चोरी-छुपे दुकानों का संचालन कर रहे हैं. वैसे दुकानदारों पर सख्ती बरतते हुए चैनपुर के विभिन्न बाजारों में सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने जांच अभियान चलाया.

बाजारों में मचा हड़कंप
बता दें चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में कुछ दुकानदार लॉकडाउन के दौरान दुकानों को संचालित कर रहे हैं. ऐसी सूचना प्राप्त होने पर सोमवार की दोपहर चैनपुर सीओ और चैनपुर थाना अध्यक्ष ने जांच अभियान चलाया. इस जांच अभियान के दौरान बाजारों में हड़कंप मच गया. धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे.

दुकान को बंद कराते पुलिस अधिकारी

बाजार में मास्क जांच अभियान
सीओ और थानाध्यक्ष ने दुकान में आने वाले ग्राहकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया. जो ग्राहक मास्क का उपयोग नहीं करेंगे, उन्हें सामान नहीं देने का निर्देश दिए गया है. जिसके बाद सीओ और थानाध्यक्ष ने हाटा बाजार में मास्क जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान 38 लोगों से एक हजार 900 रुपये की वसूली की गई.

लोगों से वसूला गया जुर्माना
इस मामले में चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच अभियान चलाकर वैसे दुकानदारों पर सख्ती बरती गई है, जिन्हें लाॅकडाउन के दौरान दुकान खोलने की अनुमति प्राप्त नहीं है. साथ ही जिन्हें दुकान चलाने की अनुमति प्राप्त है, उन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया.

मास्क जांच अभियान के तहत कुल 38 लोगों से एक हजार 900 रुपये की वसूली की गई. प्रत्येक व्यक्ति को दो मास्क दिए गए हैं. इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details