कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में 10 बालू लदे ओवरलोडेड वाहन जब्त (Many Sand Laden Vehicles Seized ) किये गये हैं. इनमें 4 ट्रक और 6 ट्रैक्टर शामिल है. शनिवार की सुबह सोनहन थानाक्षेत्र में खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है. सभी जप्त वाहनों को भभुआ पुलिस लाइन में रखा गया है. पकड़े गये वाहन चालकों और वाहन स्वामियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-छपरा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कई ठिकानों पर छापा, एक्शन में जिला प्रशासन
"ओवरलोडेड वाहनों के पार होने की लगातार सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए चार ट्रक और छह ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. उनके कागजातों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही रही है. कैमूर डीएम निर्देश पर जिले में ओवरलोडेड वाहनों पर रोक लगायी गई है, इसके बाद कई वाहन मालिक लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं."-नितिन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी कैमूर
अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान तेजःजिला खनन पदाधिकारी नितिन रौशन और सोनहन थानाध्यक्ष राकेश रौशन ने छापेमारी के बाद बताया कि डीएम के आदेश पर अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining in Kaimur) और ओवरलोडिंग के खिलाफ डीएम के आदेश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पदाधिकारियों ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि सुबह के समय बालू लदे ओवरलोडेड वाहन सोनहन के रास्ते पार हो रहा है. इसी के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि कैमूर में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-किऊल नदी में बालू उठाव कर रहे ट्रक और पोकलेन को ग्रामीणों ने खदेड़ा, देखें VIDEO