बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर पुलिस ने खोला बुर्के का राज, देवर ने ही फेंका था भाभी पर तेजाब - Kaimur police opened secret of burqa

बुर्के में हुए ऐसिड अटैक में महिला का चेहरा बुरी तरह जल गया था. मामले की जांच कर रही पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि बुर्के में महिला थी या पुरुष.

Kaimur
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Jan 17, 2020, 10:01 AM IST

कैमूरः जिला पुलिस ने पिछले महीने एक महिला पर हुए ऐसिड अटैक मामले का खुलासा कर दिया है. बुर्का पहनकर महिला पर ऐसिड फेंकने वाले व्यक्ति खुद महिला का देवर ही निकला. पुलिस ने बुर्का भी बरामद किया है.

बुर्का पहनकर फेंका भाभी पर तेजाब
बता दें कि पूरा मामला एक माह पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवापुर बाजार का है. पीड़ित महिला सो रही थी कि अचानक बुर्के में आकर एक अज्ञात ने उस पर ऐसिड फेंक दिया था. अटैक में महिला का चेहरा बुरी तरह जल गया था. मामले की जांच कर रही पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि बुर्के में महिला थी या पुरुष. लेकिन पुलिस जांच में जुटी रही.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी और बयान देते एसपी

पीड़िता को इलाज के लिए ले खुद ले गया देवर
वहीं, बाद में पुलिस को वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अटैक करने वाला शाहनवाज मियां पिता इस्लाम मियां भगवानपुर का है, जो पीड़िता का देवर लगता है. महिला के देवर ने पुलिस को गुमराह करने और किसी को खुद पर शक न होने के लिए खुद की गाड़ी पर बैठाकर पीड़िता को इलाज के लिए वाराणसी भी ले गया. लेकिन वैज्ञानिक अनुसंधान से खुद को न बचा सका और आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दिलनवाज अहमद, एसपी

ये भी पढ़ेंः जमुईः पूर्व मुखिया के भाई को अपराधियों ने मारी गोली

'बुर्के में था महिला का देवर'
एसपी दिलनवाज अहमद ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुर्के में महिला के देवर ने ही परिवारिक रंजिश में ऐसिड अटैक किया था. गिरफ्तार देवर आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले में 3 बार जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details